Menu
blogid : 25159 postid : 1294068

विपक्ष ने उन समस्याओं को समझा और महसूस भी किया है कि नहीं…. जिनसे निज़ात पाने के ख़याल मात्र से

देखने वाली बात .....
देखने वाली बात .....
  • 16 Posts
  • 6 Comments
विपक्ष ने उन समस्याओं को समझा और महसूस भी किया है कि नहीं…. जिनसे निज़ात पाने के ख़याल मात्र से बिना विचारे ही आम जनता बैंकों के आगे लाइनों में खड़ी हो गयी है । वे समस्याएँ है भ्रष्टाचार, रिश्वतख़ोरी, नकली नोट एवं ब्लैकमनी । आने वाले समय में मोदी जी के उठाए क़दम से कितना निज़ात मिलेगा ये एक बहस का विषय हो सकता है परन्तु “कुछ नहीं होगा” ऐसा कहकर विपक्ष का विरोध प्रकट करना उनका अनाड़ीपन ही दिखाएगा । असल विपक्षी होने की भूमिका तो तब दिखेगी कि जब वे भ्रष्टाचार, रिश्वतख़ोरी, नकली नोट एवं ब्लैकमनी पुनः पैदा ही न हो सके इसका कोई ऐसा नायाब तरीक़ा बताएँ और मोदी जी उन्हें लागू करने से मना कर दें तब जाकर लोगों को लगेगा कि मोदी जी उक्त समस्याओं को जड़ से मिटाने में गंभीर नहीं है तब कहेंगे कि विपक्ष जीत गया और मोदी जी हार गए।
फिलहाल तो संसद सत्र चल रहा है तमाम विपक्ष जनता को हो रही तकलीफ़ों को गिनाने के सिवा अलग कुछ नहीं कर रहा । सभी तकलीफ़ों का वर्णन एवं विश्लेषण उनसे ज़्यादा बेहतर तो फ़ेसबुक और वॉटसेप पर बहुत पहले से ही हो चुका है ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh